लालू यादव को सजा सुनाने वाले विशेष सीबीआइ जज की कार में दूसरी कार ने मारी टक्कर

रांची : चारा घोटालामामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सजा सुनानेवाले सीबीआइ के तत्कालीन विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उनकी कार को रेडियम रोड में एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी. हालांकि, जज शिवपाल सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 2:34 PM

रांची : चारा घोटालामामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सजा सुनानेवाले सीबीआइ के तत्कालीन विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उनकी कार को रेडियम रोड में एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी.

हालांकि, जज शिवपाल सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि वह अपनी बेटी को लेने के लिए हटिया स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान कचहरी चौक के पास रेडियम रोड में एक अन्य कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

दुर्घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, कार को नुकसान जरूर हुआ है. ज्ञात हो कि जज शिवपाल सिंह वर्तमान में गोड्डा के जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वितीय हैं.

Next Article

Exit mobile version