17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत गैब्रिएल एण्‍ड मोनिका स्‍कूल में स्‍पेलिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

रांची : संत गैब्रिएल एण्‍ड मोनिका स्‍कूल, एदलहातू में इंटरव्यू हाउस स्‍पेलिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रेडिएंट, यूलान, ब्‍लेज और जीनियस हाउस से कक्षा एक से आठ तक के बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया. हिंदी स्‍पेलिंग प्रतियोगिता में ब्‍लेज हाउस विजेता और जीनियस हाउस उपविजेता बना. वहीं, अंग्रेजी स्‍पेलिंग प्रतियोगिता में […]

रांची : संत गैब्रिएल एण्‍ड मोनिका स्‍कूल, एदलहातू में इंटरव्यू हाउस स्‍पेलिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रेडिएंट, यूलान, ब्‍लेज और जीनियस हाउस से कक्षा एक से आठ तक के बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया.

हिंदी स्‍पेलिंग प्रतियोगिता में ब्‍लेज हाउस विजेता और जीनियस हाउस उपविजेता बना. वहीं, अंग्रेजी स्‍पेलिंग प्रतियोगिता में जीनियस हाउस विजेता और ब्‍लेज हाउस उपविजेता बना. जबकि, हिंदी निबंध प्रतियोगिता में भी ब्‍लेज हाउस विजयी रहा. दूसरा स्‍थान जीनियस हाउस ने प्राप्‍त किया. अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में रेडिएंट हाउस विजेता और जीनियस हाउस उपविजेता रहा.

जज की भूमिका में अंग्रेजी में उपप्राचार्य साइमन सार्की और शिक्षिका डेजी मुस्‍कान थे. हिंदी के लिए जज की भूमिका में शिक्षिका संगीता सिंह और दिव्‍या सिंह थीं. प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा ने बच्‍चों को स्‍पेलिंग और निबंध का महत्‍व बताया. उन्‍होंने कहा कि निबंध लेखन का अभ्‍यास करने से साहित्‍य का सम्‍मान और संवर्धन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें