Advertisement
रांची : यूपीए के साथ ही आगे बढ़ेगी गाड़ी, पीएम पद के स्वाभाविक उम्मीदवार हैं राहुल : हेमंत सोरेन
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह कांग्रेस के साथ है़ं यूपीए के साथ ही गाड़ी आगे चलेगी़ भाजपा के लोग भ्रम फैला रहे है़ं श्री सोरेन ने कहा कि कुछ लोग अलाेकतांत्रिक बात करते है़ं यूपीए में कई स्टेक होल्डर है़ं कांग्रेस भी उसमें है़ नेता का चयन करना […]
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह कांग्रेस के साथ है़ं यूपीए के साथ ही गाड़ी आगे चलेगी़ भाजपा के लोग भ्रम फैला रहे है़ं श्री सोरेन ने कहा कि कुछ लोग अलाेकतांत्रिक बात करते है़ं यूपीए में कई स्टेक होल्डर है़ं कांग्रेस भी उसमें है़ नेता का चयन करना उनकी अपनी जिम्मेदारी है़ इसमें हम कहां से आ गये़ यह मेरा इश्यू नहीं है़
अगर मैं कल कह दूं कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार हूं, तो मेरे कहने से क्या होगा़ क्या पूरा देश हमको प्रधानमंत्री मान लेगा़ ऐसे भी लोग देख रहे हैं कि पहले प्रधानमंत्री का नाम तय करने से क्या-क्या होता है़ राहुल गांधी कांग्रेस के नेता है़ं जैसे हमारी पार्टी में शिबू सोरेन नेता है़ं हर पार्टी की अपनी-अपनी व्यवस्था है़ कुछ सवाल ही ऐसे होते हैं, जिनका जवाब नहीं दिया जा सकता है़ श्री सोरेन ने कहा कि यूपीए मजबूत है़ गठबंधन को लेकर बातचीत हो गयी है़ जल्द ही यूपीए गठबंधन का स्वरूप सामने होगा.
पीएम पद के स्वाभाविक उम्मीदवार हैं राहुल
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि यूपीए महागठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है़ ऐसे में राहुल गांधी पीएम पद के स्वाभाविक उम्मीदवार है़ं श्री मरांडी उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें हेमंत सोरेन ने कहा था कि राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार मान कर चुनाव नहीं लड़ेंगे़ श्री मरांडी ने कहा कि आपसी सहमति से सब कुछ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement