11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भगवान राम चुनावी मुद्दा नहीं, आस्था के प्रतीक, अयोध्या में राम मंदिर नहीं, तो क्या पाकिस्तान में बनेगा : रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भगवान राम हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं हैं. वह हर भारतीय की आस्था के प्रतीक हैं. उनकी जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर बनाना हर भारतीय की इच्छा है. अयोध्या के लोगों के साथ ही ज्यादातर मुस्लिम भाई भी चाहते हैं कि वहां राम मंदिर बने. उन्होंने कहा […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भगवान राम हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं हैं. वह हर भारतीय की आस्था के प्रतीक हैं. उनकी जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर बनाना हर भारतीय की इच्छा है.
अयोध्या के लोगों के साथ ही ज्यादातर मुस्लिम भाई भी चाहते हैं कि वहां राम मंदिर बने. उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा, तो क्या पाकिस्तान में बनेगा. हम चाहते हैं कि राम मंदिर सबकी सहमति से बने. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को रांची में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कही.
जल्द ही झारखंड नक्सल की समस्या से मुक्त होगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही झारखंड नक्सल की समस्या से मुक्त हो जायेगा. जनता के सहयोग और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से राज्य के तीन जिले नक्सल मुक्त हो गये हैं. जल्द ही पांच जिले नक्सल मुक्त हो जायेंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं.
एक साल में बनेंगे 80 ग्रिड
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयले का अकूत भंडार होते हुए भी झारखंड में बिजली की समस्या रही है. इसका कारण है आधारभूत संरचना का नहीं होना. सरकार को 118 ग्रिड की जरूरत है, इसकी तुलना में केवल 38 ग्रिड ही हैं. एक साल के अंदर शेष 80 ग्रिड बन कर तैयार हो जायेंगे. इसके बाद सबको लगातार बिजली मिलेगी.
भगवान राम चुनावी मुद्दा नहीं, आस्था के प्रतीक हैं
झारखंड ने गठबंधन की राजनीति का दंश झेला है
दास ने कहा कि झारखंड में अब गठबंधन की राजनीति नहीं चलेगी. झारखंड ने गठबंधनवाली सरकार का दंश झेला है. पुराने अनुभवों के आधार पर जनता खिचड़ी सरकार को पसंद नहीं कर रही है. 14 साल के बाद पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनने के बाद ही विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. यह जनता जानती है.
परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति नहीं चलेगी
रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में अब परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति नहीं चलेगी. राज्य में केवल विकास की राजनीति चलेगी. विपक्षी दल विकास के मुद्दे को क्यों नहीं उठाते हैं. उन्होंने आदिवासियों और बेरोजगार युवाओं को ठगा है. हमारी सरकार ने स्थानीय नीति परिभाषित कर स्थानीय युवाओं को नौकरी दी. लगभग एक लाख सरकारी नियुक्ति में 95 प्रतिशत झारखंड के स्थानीय युवाओं को नौकरी दी गयी है.
खनन क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने का काम जारी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के खनन क्षेत्रों में दूषित पेयजल की बड़ी समस्या रही है. लोग प्रदूषित पानी के कारण बीमार होते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड के तहत प्राप्त रॉयल्टी का 30 प्रतिशत उस क्षेत्र पर खर्च करने का अवसर दिया है. सरकार पाइपलाइन से इन क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें