पानी के लिए करना पड़ सकता है कुछ दिन अौर इंतजार
सिल्ली : सिल्ली शहरी जलापूर्ति योजना के लाभुकों को पानी के लिए कुछ दिन अौर तरसना पड़ सकता है. वजह योजना की पंप मरम्मत के खर्च के भुगतान में विलंब है. यह जलापूर्ति योजना सिल्ली व लुपुंग दो पंचायत क्षेत्र के अधीन है. दोनों ही पंचायतों की ग्राम जल स्वच्छता समिति अपने लाभुकों से वाटर […]
सिल्ली : सिल्ली शहरी जलापूर्ति योजना के लाभुकों को पानी के लिए कुछ दिन अौर तरसना पड़ सकता है. वजह योजना की पंप मरम्मत के खर्च के भुगतान में विलंब है. यह जलापूर्ति योजना सिल्ली व लुपुंग दो पंचायत क्षेत्र के अधीन है. दोनों ही पंचायतों की ग्राम जल स्वच्छता समिति अपने लाभुकों से वाटर टैक्स लेती हैं. लेकिन जब पंप की मरम्मत के खर्च की बारी आयी, तो भुगतान में देर की जा रही है. पीएचइडी से मिली जानकारी के मुताबिक पंप की मरम्मत व फिटिंग आदि पर करीब 40 हजार रुपये का खर्च आयेगा.
रांची में पंप बनकर तैयार है. सिल्ली पंचायत मुखिया ने अपने कोष से 16 हजार रुपये इस मद में खर्च किये हैं. लेकिन लुपुंग पंचायत के सहयोग की अपेक्षा में अबतक भुगतान नहीं हुआ है. इस संबंध में लुपुंग पंचायत की मुखिया सीमा कुमारी ने कहा कि इस मद में पर्याप्त राशि नहीं है इसलिए राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को इस मामले में जल सहिया की बैठक बुलायी गयी है. इसके बाद कोई निर्णय लिया जायेगा. इधर, जेइ ने बताया कि पेयजल योजनाओं का संचालन व मरम्मत खर्च पूरी तरह ग्राम जल स्वच्छता समिति को ही वहन करना है.