रांची : तीन तलाक मामले में ग्रामीण एसपी से मिली महिला
रांची : पिठोरिया निवासी एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया़ इस संबंध में महिला ने अपने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ पिठोरिया थाना में 21 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता सोमवार को ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडु्ंग के पास […]
रांची : पिठोरिया निवासी एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया़ इस संबंध में महिला ने अपने पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ पिठोरिया थाना में 21 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता सोमवार को ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडु्ंग के पास पहुंची़ ग्रामीण एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा हेडक्वार्टर-वन डीएसपी अमित रेणु को सौंपा है.
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी पिठोरिया निवासी सफदर सुल्तान उर्फ सद्दाम के साथ 2015 में हुई थी़ शादी के तीन माह बाद से ही 15 लाख रुपये की मांग को लेकर पति ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब मेरे मायके वालों ने पैसे देने में अपनी असमर्थता जतायी, तो पति ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. मेरा गर्भपात भी करा दिया गया़ उसके बाद मैं मायके चली आयी. कुछ दिन पहले पता चला कि मेरा पति दूसरी शादी करनेवाला है. इस संबंध में जब जानकारी लेनी चाही, तो पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया.