रांची : सीसीएल अपने स्टेक होल्डरों को व्हाटसऐप से जोड़ेगा

रांची : सीसीएल अपने स्टेक होल्डरों को व्हाटसऐप ग्रुप से जोड़ेगा. इससे सूचनाओं के आदान-प्रदान में आसानी होगी. कंपनी ने अपने स्टेक होल्डरों में खनन प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को भी रखा है. कई एरिया में इससे संबंधित व्हाटसऐप ग्रुप बनाये गये हैं. इसमें कंपनी के वरीय अधिकारियों को भी रखा जायेगा. सीएमडी गोपाल सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 9:39 AM
रांची : सीसीएल अपने स्टेक होल्डरों को व्हाटसऐप ग्रुप से जोड़ेगा. इससे सूचनाओं के आदान-प्रदान में आसानी होगी. कंपनी ने अपने स्टेक होल्डरों में खनन प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को भी रखा है. कई एरिया में इससे संबंधित व्हाटसऐप ग्रुप बनाये गये हैं. इसमें कंपनी के वरीय अधिकारियों को भी रखा जायेगा. सीएमडी गोपाल सिंह ने इससे संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिया है.
उन्होंने अधिकारियों को बैठक के दौरान मगध-आम्रपाली इलाके में बनाये गये व्हाटसऐप ग्रुप के उपयोग की जानकारी भी दी. कहा कि ग्रामीण अपने इलाके में होनेवाली गतिविधि की जानकारी दे रहे हैं. इससे अधिकारियों में काम करने की क्षमता विकसित हो रही है. इसी तरह ग्रामीणों, अधिकारियों, उपभोक्ता आदि लोगों के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version