रांची : अपराधियों का तैयार हो रहा स्केच
रांची : चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा हत्या मामले में पुलिस की छह टीमें काम कर रही है़ं एक टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है. दूसरी टीम अपराधियों का स्केच तैयार कर रही है. एक टीम तकनीकी विश्लेषण मेें लगी है. अन्य टीमें पुराने अपराधियों से जेल में जाकर […]
रांची : चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा हत्या मामले में पुलिस की छह टीमें काम कर रही है़ं एक टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है. दूसरी टीम अपराधियों का स्केच तैयार कर रही है.
एक टीम तकनीकी विश्लेषण मेें लगी है. अन्य टीमें पुराने अपराधियों से जेल में जाकर पूछताछ कर रही हैं. एसएसपी का कहना है कि अपराधियों के चेहरे की कुछ हद तक पहचान हो गयी है़ छापामारी भी की जा रही है, मामले का शीघ्र खुलासा होने की संभावना है़ गौरतलब है कि शुक्रवार की रात मेन रोड में चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा की हत्या कर दी गयी थी. अपराधी पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे़