रांची : दहेज प्रताड़ना के आरोप में रांची विवि के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष को भेजा जेल

दुबई में घर खरीदने के लिए दहेज की मांग की गयी थी रांची : अरगोड़ा थाना पुलिस ने सीआइडी में पदस्थापित मेजर की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले मेें रांची विवि के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष जंग बहादुर पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेेज दिया है़ इस संबंध में 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 9:45 AM
दुबई में घर खरीदने के लिए दहेज की मांग की गयी थी
रांची : अरगोड़ा थाना पुलिस ने सीआइडी में पदस्थापित मेजर की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले मेें रांची विवि के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष जंग बहादुर पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेेज दिया है़ इस संबंध में 20 अगस्त 2018 को मेजर की पुत्री ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि दुबई में घर खरीदने के लिए दहेज की मांग गयी थी और नहीं देने पर प्रताड़ित किया जा रहा था़
पीड़िता ने बताया था कि उसकी शादी चार मार्च 2017 को पिस्का मोड़ , लक्ष्मी नगर निवासी जंग बहादुर पांडेय के पुत्र मानस कुमार के साथ हुई थी़ मानस सात वर्ष से दुबई में एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत था़ शादी के बाद 18 मार्च 2017 को वह अपने साथ मुझे दुबई ले गया़ उसके बाद वहां फ्लैट खरीदने के लिए वह दहेज की मांग करने लगा़
रुपये नहीं देने पर वह मेरे साथ मारपीट करने लगा. मुझे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाने लगा़ आत्महत्या के लिए भी प्रेरित किया जाने लगा़ मेरे मायकेवालों ने परिवार को टूटने से बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो इस संबंध मेें अरगोड़ा थाना में ससुर, पति, सास व देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी़ अन्य आरोपी अभी फरार है़ं

Next Article

Exit mobile version