Advertisement
दिल्ली में रोड शो में बोले रघुवर दास, निवेशक आयें, झारखंड में जमीन की कमी नहीं
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को नयी दिल्ली में रोड शो के दौरान कहा कि झारखंड में निवेश की अपार संभावनाएं है. झारखंड का भविष्य सुनहरा है. यह शीघ्र विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा. निवेशकों के लिए झारखंड में जमीन की कोई कमी नहीं है. सरकार इनका स्वागत ग्रीन कारपेट […]
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को नयी दिल्ली में रोड शो के दौरान कहा कि झारखंड में निवेश की अपार संभावनाएं है. झारखंड का भविष्य सुनहरा है.
यह शीघ्र विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा. निवेशकों के लिए झारखंड में जमीन की कोई कमी नहीं है. सरकार इनका स्वागत ग्रीन कारपेट बिछा कर करेगी. श्री दास नयी दिल्ली के होटल इम्पीरियल में रांची में होनेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट को लेकर आयोजित रोड शो में स्टेक होल्डर को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि समिट में 29 नवंबर को 50 फूड प्रोसेसिंग प्लाट का शिलान्यास किया
जायेगा़ उन्होंने स्टेक होल्डर्स को 29 और 30 नवंबर को रांची में आयोजित होनेवाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट में आने का न्योता दिया़ मुख्यमंत्री ने कहा की वर्ष 2017 में भी रांची में इन्वेस्टर्स ग्लोबल समिट का आयोजन किया गया था़ गुजरात के बाद यह देश का सबसे बड़ा इवेंट था़
49 हजार करोड़ का हुआ निवेश : सीएम ने कहा कि डेढ़ वर्षों में झारखंड में 354 इकाइयों का शिलान्यास हुआ़ इसमें 49 हजार करोड़ का निवेश हुआ़ 62 हजार लोगों को रोजगार मिला़ उन्होंने कहा की वह खुद हर माह एमओयू की समीक्षा करते हैं.
मौके पर कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, विकास आयुक्त डीके तिवारी, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, सीएम के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, फिक्की के टीआर केशवन समेत कृषि जगत से जुड़े 200 से अधिक निवेशक, डेलीगेट्स, बैंकिंग व फाइनेंसियल सेक्टर के प्रतिनिधि मौजूद थे.
उद्योग से ज्यादा कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर : रघुवर दास ने कहा कि सरकार हर सेक्टर को फोकस कर काम कर रही है़ उद्योग से ज्यादा कृषि के क्षेत्र में रोजगार के अवसर है़ं पीएम मोदी 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करनेवाले है़ं उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक सुपर पावर बनाना है, तो गांवों को विकसित करना होगा़ गाव के लोग समृद्ध होंगे, तो असली भारत की कल्पना साकार होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement