रांची : कांग्रेस ने बेच दिया आत्मसम्मान: प्रतुल
रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जिसमें हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने से इनकार किया था. श्री शाहदेव ने कहा की हेमंत सोरेन के […]
रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जिसमें हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने से इनकार किया था. श्री शाहदेव ने कहा की हेमंत सोरेन के बयान आने के 48 घंटे के बाद भी कांग्रेस की तरफ से किसी नेता ने इसकी निंदा नहीं की.
उन्होंने कहा कि एक और राहुल खुद ताल ठोक कर प्रधानमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कभी नेशनल कांग्रेस पार्टी तो कभी बहुजन समाज पार्टी और अब तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने से इनकार कर दिया है. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के विलुप्त हो गये जनाधार का इससे बड़ा प्रमाण कुछ और नहीं हो सकता.