रांची : सफर महीने का चांद आज नजर आने की संभावना

रांची : दारूल कजा इमारत शरिया के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कास्मी ने कहा कि बुधवार को चांद के महीना मुहर्रम की 29 तारीख है. इस तारीख को आगामी महीने का चांद नजर आने की संभावना रहती है. इसलिए सफर उल मुजफ्फर महीने का चांद देखने की कोशिश करें और देखते ही इमारत शरिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 9:14 AM
रांची : दारूल कजा इमारत शरिया के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कास्मी ने कहा कि बुधवार को चांद के महीना मुहर्रम की 29 तारीख है. इस तारीख को आगामी महीने का चांद नजर आने की संभावना रहती है.
इसलिए सफर उल मुजफ्फर महीने का चांद देखने की कोशिश करें और देखते ही इमारत शरिया के काजी शरीयत या किसी जिम्मेदार आलिम के पास शहादत दें. चांद नजर आने की सूचना 0651-2350023, 9430113833 पर भी दें. एदार-ए-शरिया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने भी कहा है कि चांद देखने की सूचना कार्यालय अथवा इन मोबाइल नंबरों 9199780992, 9934137121 पर दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version