रांची : दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहेंगे युवा
रांची : दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर छात्र युवा शक्ति की बैठक मंगलवार को हरिओम टावर में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिकेत राज ने कहा कि इन तमाम धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए छात्र युवा शक्ति के सदस्य तैनात रहेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]
रांची : दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर छात्र युवा शक्ति की बैठक मंगलवार को हरिओम टावर में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिकेत राज ने कहा कि इन तमाम धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए छात्र युवा शक्ति के सदस्य तैनात रहेंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिजीत प्रताप सिंह ने कहा कि युवा शक्ति दुर्गा पूजा में शांतिपूर्ण माहौल कायम करने में जिला प्रशासन का सहयोग करेगी. हिमांशु मिश्रा ने कहा कि समस्त पूजा पंडालों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में छात्र युवा शक्ति मदद करेगी. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया.
इसमें अध्यक्ष अनिकेत राज, वरीय उपाध्यक्ष अभिजीत प्रताप सिंह व धीरज पाण्डेय, उपाध्यक्ष राजीव चिंटु चौरसिया, हिमांशु मिश्रा, अभिजीत आनंद दुबे, रिशु कुमार व करण मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, महासचिव शशि राज, प्रतीक तिवारी, सावन तिवारी, गौरव आनंद, सोनू सिंह, श्रीकांत कुमार, मनीष पांडेय व रत्नेश कुमार, सचिव संजय शर्मा, सौरभ सिंह, विनीत सिंह, विनीत पोद्दार, राज मल्होत्रा, सूरज कुमार पाठक, ऋतिक राज आदि का चयन किया गया.