सब्जी-फल विक्रेताओं को खदेड़ा, ट्रैफिक सुधरी
रांची: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी है. सोमवार को दिन के 10.30 बजे से दिन के 12.30 बजे तक लालपुर से डिस्टिलरी पुल (कोकर) व एक बजे से नागा बाबा खटाल से न्यू मार्केट चौक तक अभियान चला. इससे स्थिति सुधरती दिख रही है. ट्रैफिक पुलिस ने […]
रांची: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी है. सोमवार को दिन के 10.30 बजे से दिन के 12.30 बजे तक लालपुर से डिस्टिलरी पुल (कोकर) व एक बजे से नागा बाबा खटाल से न्यू मार्केट चौक तक अभियान चला. इससे स्थिति सुधरती दिख रही है.
ट्रैफिक पुलिस ने लालपुर से डिस्टिलरी पुल के आगे लगे सब्जी बाजार को हटाया. इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था. पुलिस को सब्जी बिक्रेताओं का विरोध भी झेलना पड़ा. यहां के सब्जी बिक्रेता डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के पास भी फरियाद लेकर पहुंचे. एक बजे से ट्रैफिक पुलिस ने नागा बाबा खटाल, राजभवन गेट नंबर दो के सामने सड़क पर फल बेचनेवालों को भी हटाया. उनके सामान (आम, लीची, डाब, सब्जी) को जब्त किया. एक महिला ने बकझक भी की.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं माने, सारा फल गाड़ी में डाल दिया. नागाबाबा खटला के पास रविवार को भी अभियान चलाया गया था. अभियान में ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह, डीएसपी आरएन सिंह, थाना प्रभारी केके झा जुटे थे.