ओरमांझी : विदेशी भी अपना रहे हैं हमारी भारतीय संस्कृति : शिक्षा मंत्री

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन ओरमांझी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ना सौभाग्य की बात है. यहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिया जाता है. भारतीय संस्कृति हर जगह पूजी जाती है. आज विदेशी भी हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं. लेकिन हमारे लोग, पश्चिमी सभ्यता (मॉडल ) को अपनाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 9:19 AM
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन
ओरमांझी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ना सौभाग्य की बात है. यहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिया जाता है. भारतीय संस्कृति हर जगह पूजी जाती है. आज विदेशी भी हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं. लेकिन हमारे लोग, पश्चिमी सभ्यता (मॉडल ) को अपनाने में जुटे हैं.
उक्त बातें शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओरमांझी में बुधवार को सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने अपनी संस्कृति को बचाने पर जोर दिया. कहा कि शिक्षक रिटायर नहीं होते, वे और अनुभवी हो जाते हैं. उन्होंने स्कूल में जो भी कमी है हरसंभव सरकारी स्तर से सहयोग करने का आश्वासन दिया. स्कूल प्रबंधन समिति ने मंत्री से विद्यालय को स्थायी स्वीकृति देने की मांग की. समारोह में खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है सभी बच्चों को शिक्षा मिले, लेकिन छोटे-छोटे कारणों व सरकारी उपेक्षा के कारण विद्यालय बंद हो जाते हैं.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने मंत्री को विद्यालय की उपलब्धियां गिनायी. समारोह में प्रभारी प्रखंड प्रमुख जयगोबिंद साहू, रणधीर चौधरी, अमरनाथ चौधरी, उमाशंकर साहू , मानकी राजेंद्र शाही, सत्यनारायण तिवारी, गोविंदलाल गुप्ता, दिलीप मेहता, भुनेश्वर प्रसाद, राजेश गुप्ता, दीपक बड़ाइक, राम अवतार गुप्ता, अजीत मेहता, राजेश गुप्ता, प्रयाग महतो, अजीत मेहता, रोहन वर्मन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version