रांची : निर्बाध बिजली देने की बात बेमानी : झाविमो

रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि जब राजधानी ही बिजली के लिए तरस रही है, तो पूरे राज्य को निर्बाध बिजली देने की बात बेमानी है़ रघुवर सरकार रामगढ़ के बाद अब बोकारो जिले में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत भयावह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 9:21 AM
रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि जब राजधानी ही बिजली के लिए तरस रही है, तो पूरे राज्य को निर्बाध बिजली देने की बात बेमानी है़ रघुवर सरकार रामगढ़ के बाद अब बोकारो जिले में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत भयावह है़
मुख्यमंत्री कहते हैं कि 2018 के अंत तक 24 घंटे बिजली नहीं दे पाया तो वोट मांगने नहीं आउंगा़ मुख्यमंत्री को झाविमो याद कराना चाहता है कि अब इस मियाद में महज 80 दिन शेष है़ वहीं देश के पेट्रोलियम मंत्री कहते हैं कि झारखंड में इतना कोयला है कि यहां के कोयले से पूरा देश रोशन हो सकता है़ केंद्र से लेकर राज्य तक उनकी सरकार है, ऐसे में भाजपा के नेता-मंत्री को बयानबाजी की बजाय धरातल पर काम करना चाहिए़

Next Article

Exit mobile version