रांची : एटीएम पिन देख पैसा निकालनेवाला गिरफ्तार

रांची : एटीएम का गुप्त कोड देखकर दूसरे के एटीएम से निकासी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य प्रशांत सोनी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ वह लोहरदगा के नवाड़ी गांव का रहनेवाला है. इसके पूर्व भी वह कई लोगों के साथ ऐसा कर चुका है़ 28 अगस्त 2018 को लोअर बाजार थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 9:24 AM
रांची : एटीएम का गुप्त कोड देखकर दूसरे के एटीएम से निकासी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य प्रशांत सोनी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ वह लोहरदगा के नवाड़ी गांव का रहनेवाला है.
इसके पूर्व भी वह कई लोगों के साथ ऐसा कर चुका है़ 28 अगस्त 2018 को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के राधा गोविंद स्ट्रीट निवासी प्रताप कुमार चक्रवर्ती (80 वर्ष) अलबर्ट एक्का चौक के समीप यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये की निकासी करने गये थे़ उस समय गिरफ्तार युवक ने पीछे से उनका गुप्त कोड देख लिया था और उनके खाते से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली थी.
एटीएम के सीसीटीवी में आरोपी का फोटो कैद हुआ था. प्रताप कुमार चक्रवर्ती के पहले भी कई लोगों ने इस प्रकार की शिकायत कोतवाली थाना में की थी. पुलिस की छानबीन में हमेशा एक ही आरोपी का फोटो मिला था. कोतवाली पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए गुप्तचर लगा दिया था. बुधवार को आरोपी वहां खड़ा था, उसी समय गुप्तचर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी और आरोपी प्रशांत सोनी काे पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने कई अन्य लोगों के एटीएम का गुप्त कोड देख कर निकासी की बात स्वीकार की है. पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि उनका गिराेह झारखंड के अलावा राउरकेला, बिहार सहित अन्य राज्यों में काम कर रहा है़

Next Article

Exit mobile version