Advertisement
रांची : डकैती व लूट की योजना बना रहे आठ अपराधी गिरफ्तार
मोरहाबादी मैदान में लालपुर पुलिस ने की छापेमारी बुधवार को बैंक में पैसा जमा करने के दौरान रिंची अस्पताल के कर्मी से करनेवाले थे आठ लाख की डकैती पंडरा बाजार समिति के व्यवसायी और कर्मी को लूटने के लिए भी की थी अपराधियों ने रेकी रांची : लालपुर पुलिस की टीम ने मोरहाबादी मैदान में […]
मोरहाबादी मैदान में लालपुर पुलिस ने की छापेमारी
बुधवार को बैंक में पैसा जमा करने के दौरान रिंची अस्पताल के कर्मी से करनेवाले थे आठ लाख की डकैती
पंडरा बाजार समिति के व्यवसायी और कर्मी को लूटने के लिए भी की थी अपराधियों ने रेकी
रांची : लालपुर पुलिस की टीम ने मोरहाबादी मैदान में अपराध की योजना बनाते आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी अमन कुमार ने यह जानकारी गुरुवार को लालपुर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह मंगलवार की रात गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के गेट नंबर आठ के पास झाड़ी के किनारे आठ से 10 अपराधी बैठक कर रहे हैं. पुलिस तत्काल वहां पहुंची और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
अपराधियों ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर को दिन के करीब 12 बजे वे रिंची अस्पताल के कर्मचारी से बैंक में पैसा जमा कराने के लिए जाने के दौरान आठ लाख रुपये लूटने वाले थे. इसके लिये गिरोह के नारायण उरांव और सुनील कच्छप रेकी भी कर चुके थे. वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने पंडरा बाजार के कर्मी और व्यवसायी को लूटने के लिए भी रेकी की थी. नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक घर में भी अपराधियों की योजना डकैती करने की थी. गिरोह का सरगना राजेश प्रसाद और कन्हैया मंडल है.
सुनील कच्छप और मोहित को छोड़ अन्य अपराधी पूर्व में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुके हैं. मोहित ने यह भी बताया कि उसने 25 सितंबर को कांके डैम के किनारे अपने एक दोस्त के सहयोग से एक व्यक्ति से 4.30 लाख रुपये लूटा था. लेकिन मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी.
बरामद सामान और हथियार
नाइन एमएम की दो पिस्टल मैगजीन सहित, नाइन एमएम की पांच गोली, एक पांच चक्रीय रिवाल्वर, दो .38 की गोली, एक चाकू, सात हजार नकद, 10 पीस मोबाइल, एक बाइक और दो स्कूटी़
छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम
लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह, राकेश सिंह, शाह फैसल, राजू टुडू, उज्जवल कुमार सिंह, अकरम खान, अमित कुमार, देवाशीस पाल, संजय साह, सरफुल मरांडी, संजय चौधरी, बाल मुकुंद, संजीत कुमार, हरिहर सिंह, मुकेश कुमार, अजय सिंह और क्रिस्टोफर मिंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement