मेयर चुनाव को लेकर जेपीएससी की परीक्षा तिथि में बदलाव
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तिथि में मामूली फेरबदल किया है. यह फेरबदल रांची नगर निगम में 23 जून को मेयर चुनाव के मद्देनजर किया गया है. ... आयोग के सचिव के अनुसार, 22 जून की परीक्षा अब छह जुलाई 2014, 23 जून की परीक्षा अब सात […]
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तिथि में मामूली फेरबदल किया है. यह फेरबदल रांची नगर निगम में 23 जून को मेयर चुनाव के मद्देनजर किया गया है.
आयोग के सचिव के अनुसार, 22 जून की परीक्षा अब छह जुलाई 2014, 23 जून की परीक्षा अब सात जुलाई 2014 और 24 जून की परीक्षा आठ जुलाई 2014 को होगी.
इधर आयोग द्वारा कुल 74 आवेदन अस्वीकृत किये गये. आयोग द्वारा स्वीकृत आवेदनकर्ता के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अपना जन्म तिथि व पीटी का रोल नंबर डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में 277 पदों के लिए 3699 उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा के लिए रांची में कुल सात केंद्र बनाये गये हैं. इनमें संत मारग्रेट स्कूल, संत पॉल्स स्कूल, डोरंडा कॉलेज आदि शामिल हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड व वेबसाइट से डाउनलोड किया गया उपस्थिति पत्र साथ लेकर पहुंचना है.
