9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में तीन दिन से ब्लैक आउट

रांची: सिमडेगा जिला में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है. रविवार से ही पूरे जिले में ब्लैकआउट है.लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थिति यह हो गयी है कि बिजली के अभाव में पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. लोगों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है. पूरी व्यवस्था अब […]

रांची: सिमडेगा जिला में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है. रविवार से ही पूरे जिले में ब्लैकआउट है.लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थिति यह हो गयी है कि बिजली के अभाव में पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है.

लोगों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है. पूरी व्यवस्था अब जेनरेटर पर आश्रित है. पेयजल विभाग द्वारा पाइप लाइन से आपूर्ति बंद है. दूसरी ओर राज्य के अन्य इलाकों में भी अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है. 400 से अधिक ट्रांसफारमर जले हुए हैं. संथाल-परगना में आठ से दस घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद में भी 12 से 14 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है. रांची जिले में 16 से 18 घंटे आपूर्ति हो रही है. खूंटी व गिरिडीह में 10 से 12 घंटे ही आपूर्ति हो रही है. पलामू व कोल्हान प्रमंडल में भी कमोबेश यही स्थिति है.

तेनुघाट की एक यूनिट से उत्पादन ठप होने की वजह से पूरे राज्य में लोड शेडिंग कर आपूर्ति की जा रही है. बताया गया कि लगभग 185 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है. हालांकि बोर्ड का दावा है कि केवल 85 मेगावाट की शेडिंग की जा रही है. रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में एक-एक घंटे पर बिजली की कटौती की जा रही है.

पेड़ गिरा, तार टूटा
गुमला व सिमडेगा के अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने बताया कि रविवार को आयी तेज आंधी के कारण बसिया और कोलेबिरा के बीच हटिया-कामडरा लाइन पर पेड़ गिर गया. इसके चलते 500 मीटर तार टूट गया. वहीं कोलेबिरा से सिमडेगा के बीच भी लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. कामडरा से बसिया के बीच डिश पंर हो गया. यही वजह है कि पूरे जिले में ब्लैक आउट की स्थिति बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें