रांची. राज्य के प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. उन्हें आइसीयू में रखा गया है. मंगलवार को उनकी सेहत में सुधार हुआ.
हालांकि उन्हें आइसीयू से बाहर नहीं निकाला गया. श्री चक्रवर्ती को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद रांची से दिल्ली रेफर किया गया था. पिछले दो दिनों से वह अपोलो अस्पताल में भरती हैं.