मोरचा ने किया प्रदर्शन, रखी कई मांगे
नामकुम: झारखंड पंचायतीराज अधिकार मोरचा के बैनर तले मंगलवार को नामकुम प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नामकुम बाजार से रैली निकाल प्रखंड कार्यालय पहुंचे व अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये. प्रदर्शन के दौरान राशन कार्ड में गड़बड़ी के कारण लोगों को हो रही परेशानी, […]
नामकुम: झारखंड पंचायतीराज अधिकार मोरचा के बैनर तले मंगलवार को नामकुम प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नामकुम बाजार से रैली निकाल प्रखंड कार्यालय पहुंचे व अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये.
प्रदर्शन के दौरान राशन कार्ड में गड़बड़ी के कारण लोगों को हो रही परेशानी, बीपीएल परिवारों को लाल कार्ड उपलब्ध कराने, मनरेगा के तहत बन रहे कुओं के धंसने की जांच करने, जनवितरण प्रणाली में मनमानी रोकने, जैव विविधता पार्क द्वारा रैयतों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने व पंचायत दिवस के दिन कर्मचारियों का पंचायत सचिवालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित कई मांगों को अधिकारियों के सामने रखा व इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा़ प्रदर्शन का नेतृत्व जिला परिषद आरती कुजूर सहित ङौरो देवी, कौशल्या देवी, करमु मुंडा, अनंता देवी व सुशांति देवी कर रही थीं. मौके पर अजीत महतो, निकोलस एक्का,जयपाल हजाम, अजय मुंडा, बेला एक्का, प्रदीप महतो, राजकमल भुटकुमार व जगत लोहरा सहित अन्य मौजूद थे.