Loading election data...

रांची : झामुमो ने छह, झाविमो ने चार सीटों पर ठोंका दावा

रांची : झारखंड के यूपीए खेमा में गुरुवार को हलचल बढ़ी है. यूपीए का महागठबंधन तैयार करने के लिए विपक्ष के नेता दिल्ली में जुटे हैं. यूपीए के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर दावेदारी और कसरत भी शुरू हो गयी है. इधर, दलों की दावेदारी भी चल रही है. मिली सूचना के अनुसार झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 7:12 AM
रांची : झारखंड के यूपीए खेमा में गुरुवार को हलचल बढ़ी है. यूपीए का महागठबंधन तैयार करने के लिए विपक्ष के नेता दिल्ली में जुटे हैं. यूपीए के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर दावेदारी और कसरत भी शुरू हो गयी है. इधर, दलों की दावेदारी भी चल रही है.
मिली सूचना के अनुसार झामुमो ने लोकसभा के लिए छह से पांच सीटों पर दावेदारी की है. वहीं, झाविमो ने चार सीटों पर अपनी स्थिति मजबूत बतायी है.
झामुमो ने दुमका, राजमहल सीटिंग सीट के अलावा गिरिडीह, चाईबासा, जमशेदपुर पर दावेदारी की है. झामुमो दक्षिणी छोटानागपुर के लोहरदगा पर भी दावेदारी कर रहा है. उधर, झाविमो ने अपने लिए कोडरमा, गोड्डा, पलामू और चतरा मांगा है. यूपीए के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
चुनावी तैयारी में जल्द कूदने की सलाह
इधर, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व प्रदीप यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिल कर जल्द से जल्द महागठबंधन का विकल्प तैयार करने का आग्रह किया है.
दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस से कहा है कि देरी करने से यूपीए को नुकसान होगा. राहुल गांधी को झाविमो अध्यक्ष श्री मरांडी ने गोड्डा में चलाये गये संघर्ष की जानकारी भी दी. राहुल गांधी ने विस्थापन के खिलाफ संघर्ष जारी रखने और समर्थन की बात कही. निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने भी श्री गांधी को राजनीतिक हालात की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version