प्रमाणपत्र बनवाने में छूट रहे पसीने, अॉनलाइन आवेदनों की लंबी सूची, सर्वर धीमा
सिल्ली : सिल्ली, मुरी व आसपास के स्कूल-कॉलेज के छात्रों को पंजीयन व छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन जाति व आय प्रमाणपत्र बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवेदनों की लंबी सूची के कारण जल्द प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है. वहीं अंतिम तिथि नजदीक आने से विद्यार्थी व उनके अभिभावक परेशान […]
सिल्ली : सिल्ली, मुरी व आसपास के स्कूल-कॉलेज के छात्रों को पंजीयन व छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन जाति व आय प्रमाणपत्र बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवेदनों की लंबी सूची के कारण जल्द प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है. वहीं अंतिम तिथि नजदीक आने से विद्यार्थी व उनके अभिभावक परेशान हैं.
गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में प्रमाणपत्र बनाने को लेकर काफी भीड़ देखी गयी.तत्काल प्रमाणपत्र बनाये जा रहे हैं : प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों की परेशानी देखते हुए अधिकारियों ने आय व जाति प्रमाणपत्र तत्काल बनाने की व्यवस्था की है. गुरुवार को कई छात्रों का तत्काल प्रमाणपत्र बनाया गया. इससे छात्रों ने राहत महसूस की है.
नेटवर्क स्लो से परेशानी : इस संबंध में प्रखंड कार्यालय के अॉपरेटरों ने बताया कि सर्वर में दिक्कत के कारण आवेदनों का निबटारा जल्द नहीं हो रहा है. इसलिए आवेदनों की लंबी सूची हो गयी है. सर्विस प्लस के झारनेट के नेटवर्क कई दिनों से काफी धीमी गति से काम कर रहे हैं.