गैंगमैन की सूझबूझ से रांची में टल गया रायबरेली की तरह बड़ा ट्रेन हादसा, बची कई यात्रियों की जान

रांची : यदि गैंगमैन ने बहादुरी नहीं दिखायी होती, तो गुरुवार तड़के रांची रेल डिवीजन में रायबरेली की तरह ही बड़ा रेल हादसा हो सकता था. दरअसल, गुरुवार रात करीब दो से तीन बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्व अरगोड़ा स्टेशन के नजदीक पटरी पर पैडल लॉक खोलने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 9:08 AM

रांची : यदि गैंगमैन ने बहादुरी नहीं दिखायी होती, तो गुरुवार तड़के रांची रेल डिवीजन में रायबरेली की तरह ही बड़ा रेल हादसा हो सकता था. दरअसल, गुरुवार रात करीब दो से तीन बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्व अरगोड़ा स्टेशन के नजदीक पटरी पर पैडल लॉक खोलने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच पेट्रोलिंग कर रहे गैंगमैन अखिलेश पांडेय ने ट्रैक पर कुछ आवाज सुनी. वे आवाज की तरफ बढ़े, तो देखा कि चार युवक डाउन लाइन पर पटरी की पैडल लॉक खोल रहे थे.

गैंगमैन युवकों को रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने गैंगमैन पर पत्थर फेंका और पटाखे जैसी चीज छोड़कर उन्हें डराने की कोशिश की. इस बीच गैंगमैन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर गैंगमैन को जान से मारने की धमकी देते हुए सभी युवक वहां से भाग निकले. गैंगमैन ने जब घटनास्थल का जायजा लिया, तो देखा कि वहां पांच पैडल लॉक खुले हुए थे. उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग इसकी जानकारी दी. वहीं, इस बाबत गैंगमैन लिखित आवेदन अरगोड़ा थाना में दिया है.

पटरी से उतर सकती थी ट्रेन, पुलिस कर रही जांच

अगर उन युवकों द्वारा और 15 पैडल लॉक खोल दिये जाते, तो उस पर से गुजरने वाली ट्रेन डिरेल हो सकती थी और रायबरेली जैसा ही बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, गैंगमैन की बहादुरी के चलते बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इस घटना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थाना जांच में जुट गयी है.

गैंगमैन अखिलेश पांडेय को रेलवे प्रशासन की ओर सम्मानित किया जायेगा. इस संबंध में अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जायेगी.
अवनीश कुमार, सीनियर डीसीएम

न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसा
मालदा टाउन से नयी दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) के इंजन और नौ डिब्बे बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास पटरी से उतर गये जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 35 यात्री घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version