Advertisement
इटकी : भट्ठियां ध्वस्त, महुआ जावा और शराब नष्ट
इटकी : इटकी पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर क्षेत्र में कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस दौरान कोइरी टोला, महुआटिकरा, झखरा, अखरा टोली व साव टोली में कई स्थानों पर महुआ जावा व इससे बनी शराब को नष्ट किया गया. साव टोली के एक मकान में बाहर से ताला बंद था व […]
इटकी : इटकी पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर क्षेत्र में कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस दौरान कोइरी टोला, महुआटिकरा, झखरा, अखरा टोली व साव टोली में कई स्थानों पर महुआ जावा व इससे बनी शराब को नष्ट किया गया. साव टोली के एक मकान में बाहर से ताला बंद था व अंदर में शराब बनायी जा रही थी. यहां ताला तोड़ कर बरतन में बन रही शराब को बाहर लाकर नष्ट किया गया. यहां से प्लास्टिक के कई जार में महुआ जावा भी बरामद किया गया.
थाना प्रभारी राम अवतार के अनुसार दुर्गापूजा के मद्देनजर व क्षेत्र से अवैध शराब का कारोबार समाप्त किये जाने को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान जारी रहेगा. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा सअनि सऊद खान, राम कुमार प्रसाद, रामेश्वर हांसदा सहित पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement