रांची : दो डीलरों का किया गया लाइसेंस रद्द
रांची : कांके के दो डीलरों सबीबुल रहमान व शेख सहाबुद्दीन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. दोनों डीलर अपने ही परिवार के लोगों का फर्जी तरीके से अंत्योदय कार्ड बनवा कर राशन उठाते थे. कार्ड बनाने के लिए इन दोनों ने अपने पारिवारिक सदस्यों को दिव्यांग व कुष्ठ मरीज घोषित कर दिया था. मामले […]
रांची : कांके के दो डीलरों सबीबुल रहमान व शेख सहाबुद्दीन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. दोनों डीलर अपने ही परिवार के लोगों का फर्जी तरीके से अंत्योदय कार्ड बनवा कर राशन उठाते थे. कार्ड बनाने के लिए इन दोनों ने अपने पारिवारिक सदस्यों को दिव्यांग व कुष्ठ मरीज घोषित कर दिया था.
मामले की शिकायत विभागीय सचिव अमिताभ कौशल से की गयी थी. इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी जांच करने को कहा गया. जांच में यह शिकायत पुख्ता पायी गयी. इसके बाद दोनों डीलरों का लाइसेंस रद्द कर उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है. सबीबुल रहमान पंचायत समिति सदस्य भी है. इस कारण लोग डर से इसकी शिकायत नहीं कर पाते थे.