रांची : जनता सरकार की नीतियों से परेशान : सुदेश महतो
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि लगातार दस दिनों की पदयात्र और चौपाल में लोगों से संवाद किया. इससे संकेत मिले हैं कि गांवों के 90 फीसदी लोग सरकार के निर्णय-नीति से नाराज हैं. सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में आम आदमी की सहमति और भागीदारी नहीं है. अगर थोड़ी […]
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि लगातार दस दिनों की पदयात्र और चौपाल में लोगों से संवाद किया. इससे संकेत मिले हैं कि गांवों के 90 फीसदी लोग सरकार के निर्णय-नीति से नाराज हैं.
सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में आम आदमी की सहमति और भागीदारी नहीं है. अगर थोड़ी बहुत है भी है, तो लोग संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए गांवों के वजूद बचाने के लिए लोगों को हल्ला बोलना होगा. श्री महतो के स्वाराज स्वाभिमान यात्रा का पहला चरण टुंडी में समाप्त हुआ. कार्यक्रम में टुंडी के विधायक राजकिशोर महतो, डॉ लंबोदर महतो, मंटू महतो, रामचंद्र राणा, कालेश्वर बास्के, संतोष महतो सहित कई लोग शामिल हुए.