रांची : जनवरी में एक साथ शुरू होगा रातू एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइओवर का निर्माण कार्य

मुख्यमंत्री के समक्ष रातू रोड चौराहा पर रोटरी बनाने के निर्णय पर लगी अंतिम मुहर रांची : पिस्का मोड़ से जाकिर हुसैन पार्क तक प्रस्तावित 3.5 किमी के रातू एलिवेटेड रोड और राजभवन से हरमू तक 2.34 किमी के हरमू फ्लाइओवर का निर्माण कार्य जनवरी 2019 में एक साथ शुरू हो जायेगा. गुरुवार को मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 9:39 AM
मुख्यमंत्री के समक्ष रातू रोड चौराहा पर रोटरी बनाने के निर्णय पर लगी अंतिम मुहर
रांची : पिस्का मोड़ से जाकिर हुसैन पार्क तक प्रस्तावित 3.5 किमी के रातू एलिवेटेड रोड और राजभवन से हरमू तक 2.34 किमी के हरमू फ्लाइओवर का निर्माण कार्य जनवरी 2019 में एक साथ शुरू हो जायेगा. गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई बैठक यह जानकारी दी गयी. बैठक में मौजूद नेशनल हाइवे अथाॅरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ), झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) और परामर्शी कंपनी मेकॉन ने रातू रोड चौराहे पर बनने वाले रोटरी का फाइनल डिजाइन मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री को सौंप दिया.
फाइनल डिजाइन के अनुसार रातू एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइओवर का मिलन रातू रोड चौराहा पर होगा. यहां रोटरी (जंक्शन) बनाया जायेगा, जिसके बीचोबीच एक राउंड अबाउट (गोल चक्कर) बनेगा.
खास बात यह है कि इस गोल चक्कर पर कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगाया जायेगा. इसके बावजूद यहां किसी भी वाहन को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रोटरी से चारों ओर जाने के लिए राउंड अबाउट से लेनिंग की जायेगी. लेनिंग का अनुसरण करते हुए बिना रुके वाहन गंतव्य की ओर जा सकेंगे. योजना पर अंतिम निर्णय होने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबंधित एजेंसियों को जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया है.
मंत्री के हस्तक्षेप के बाद लिया गया फैसला
रातू एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइओवर का निर्माण अलग-अलग एजेंसियों द्वारा प्रस्तावित है. पिस्का मोड़ से कचहरी तक रातू एलिवेटेड रोड का निर्माण एनएचएआइ द्वारा किया जा रहा है. वहीं, हरमू फ्लाइओवर का निर्माण जुडको को करना है. दोनों ही योजनाओं के निर्माण की योजना भी अलग-अलग बनायी गयी है. एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइओवर के मौजूदा डिजाइन में एक-दूसरे को क्राॅस करने की बात नहीं है.
मामले में मंत्री सीपी सिंह के हस्तक्षेप के बाद रोटरी बनाने का फैसला किया गया. मंत्री के निर्देश पर ही एलिवेटेड रोड और फ्लाइओवर के जंक्शन पर रोटरी बनाने पर होमवर्क किया जा रहा था. डिजाइन की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version