रांची : कांग्रेस में जय भारत समानता पार्टी का विलय करने के बाद विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि मैं राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार करती हूं. झारखंडियों की सोच के अनुरूप झारखंड बने इसलिए उनकी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया गया है. कांग्रेस पार्टी ही झारखंडियों के लिए झारखंड बना सकती है. झारखंड राज्य का गठन जिन उद्देश्यों के लिए हुआ था, वह आज पीछे छोड़ दिया गया है. श्रीमती कोड़ा ने ये बातें प्रभात खबर से बात करने के दौरान कही.
श्रीमती कोड़ा ने कहा कि वर्तमान सरकार झारखंड में पूरी तरह फेल है. लोगों का पलायन जारी है. बहू-बेटियों का शोषण हो रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है. झारखंड की बेटियां दिल्ली में काम करने जा रही हैं, वहां उनका यौन शोषण होता है. आखिर उन्हें पलायन के लिए कौन मजबूर कर रहा है. जाहिर है कि सरकार की नीतियां सही नहीं हैं.
यही कारण है कि आज बेटियों को काम की तलाश में अपने घर-बार को छोड़ कर राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है. केंद्र और राज्य की सरकार झारखंड की पूरी तरह उपेक्षा कर रही है. केवल हवा में बातें की जा रही हैं. यहां की जनता के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. राहुल गांधी से मेरी बात हुई है और उन्हें झारखंड की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने कहा भी है कि झारखंड में वहां के नागरिकों के सोच के अनुरूप ही काम किया जायेगा.
मैडम ही नेतृत्वकर्ता हैं : गीता कोड़ के पति मधु कोड़ा ने कहा कि मैडम ने जो फैसला लिया है, वह उनके साथ हैं. वह पार्टी की अध्यक्ष हैं और जनहित में पार्टी का विलय कांग्रेस में किया है, ताकि यहां की जनता को न्याय मिल सके.
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने गीता कोड़ा का किया स्वागत
रांची. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी व जगन्नाथपुर की विधायक गीता कोड़ा का स्वागत किया. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने श्रीमती कोड़ा से मुलाकात कर बधाई दी. बधाई देनेवालों में आलोक दुबे, शमशेर आलम, राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव व राकेश सिन्हा शामिल थे.