रांची : मंत्री चंद्रप्रकाश की कोशिशों से लौट रहे हैं मलयेशिया में फंसे मजदूर, जानें

रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की कोशिशों की वजह से मलयेशिया में फंसे मजदूरों की वतन वापसी शुरू हो गयी है. बोकारो में गोमिया प्रखंड के हुरलुंग व सिधावारा के रहनेवाले छह मजदूरों की वापसी के लिए श्री चौधरी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से आग्रह किया था. मलयेशिया से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2018 6:32 AM
रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की कोशिशों की वजह से मलयेशिया में फंसे मजदूरों की वतन वापसी शुरू हो गयी है. बोकारो में गोमिया प्रखंड के हुरलुंग व सिधावारा के रहनेवाले छह मजदूरों की वापसी के लिए श्री चौधरी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से आग्रह किया था.
मलयेशिया से लौटे मजदूर मो साबिर ने शनिवार को मंत्री से मुलाकात कर आभार जताया. बताया कि शेष मजदूरों को भी एक-एक माह के अंतराल पर लौटने की अनुमति मिल गयी है. सभी मजदूर मलयेशिया की फेल्डा टेक्नो कंपनी में कार्यरत हैं. मजदूरों ने मंत्री से संपर्क कर बताया था कि एग्रीमेंट के अनुरूप काम नहीं लेकर जंगलों में कठिन काम के लिए मजबूर किया जा रहा है.
भोजन और वेतन नहीं दिया जा रहा है. वहां फंसे मजदूरों में हुरलुंग के टेकलाल महतो, तिलेश्वर पटेल, सौरभ महतो, बलदेव पंडित व सिधावारा के सरजू महतो शामिल हैं. मजदूरों की मंत्री से मुलाकात के दौरान आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो, ज्योति शर्मा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version