रांची : पेंशन के लिए सेवानिवृत्त डाककर्मी करेंगे हड़ताल

रांची : पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को रांची जीपीओ में हुई. अध्यक्षता केडी रॉय ने की. राज्य सचिव एमजेड खान ने कहा कि पीएफआरडीए एक्ट के क्लॉज 12(5) के तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स, जो एनपीएस के अंतर्गत नहीं हैं, उन्हें सरकार किसी समय मात्र गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से इसे एनपीएस में ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2018 8:40 AM
रांची : पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शनिवार को रांची जीपीओ में हुई. अध्यक्षता केडी रॉय ने की. राज्य सचिव एमजेड खान ने कहा कि पीएफआरडीए एक्ट के क्लॉज 12(5) के तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स, जो एनपीएस के अंतर्गत नहीं हैं, उन्हें सरकार किसी समय मात्र गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से इसे एनपीएस में ला सकती है.
सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की आठ और नौ जनवरी 2019 की प्रस्तावित हड़ताल में एनपीएस की वापसी पहला मुद्दा है. गुमला आदि जगहों पर अंतिम कार्यदिवस पर पेंशन भुगतान न किया जाना चिंताजनक है. यदि सुधार नहीं हुआ, तो धरना व भूख हड़ताल की जायेगी. बैठक में बुजुर्ग पेंशनर्स के बैठने की जीपीओ सहित अन्य मुख्य डाक घरों में व्यवस्था किये जाने की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version