रांची : कांके डैम में नहाने गये चार बच्चों में से एक मूक-बधिर बच्चे की मौत

रातू रोड के लक्ष्मी नगर में रहनेवाले ओमप्रकाश का पुत्र था शुभम कुमार रांची : रातू रोड के लक्ष्मी नगर में रहने वाले ओमप्रकाश का मूक-बधिर पुत्र शुभम कुमार (12 वर्ष) रविवार की सुबह 11 बजे लक्ष्मीनगर के पीछे स्थित कांके डैम में डूब गया़ वह निवारणपुर स्थित क्षितिज मूक बधिर विद्यालय में चौथी कक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 7:58 AM
रातू रोड के लक्ष्मी नगर में रहनेवाले ओमप्रकाश का पुत्र था शुभम कुमार
रांची : रातू रोड के लक्ष्मी नगर में रहने वाले ओमप्रकाश का मूक-बधिर पुत्र शुभम कुमार (12 वर्ष) रविवार की सुबह 11 बजे लक्ष्मीनगर के पीछे स्थित कांके डैम में डूब गया़ वह निवारणपुर स्थित क्षितिज मूक बधिर विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र था़ काफी मशक्कत के बाद रात साढ़े आठ बजे एनडीआरएफ की टीम ने शव को खोज िनकाला़
इससे पहले शाम तक उसका शव नहीं निकाले जाने पर लक्ष्मीनगर के लोगों ने शाम पांच बजे से छह बजे तक पिस्कामोड़ को जाम करते हुए टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया़ प्रदर्शनकारी शव निकालने की मांग कर रहे थे़
जानकारी मिलने पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल पंडरा ओपी प्रभारी अनूप भेंगरा के साथ पहुंचे और लोगों को समझा कर रोड जाम हटवाया़ इस दौरान चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम खत्म हाेने के बाद पूरी तरह यातायात सामान्य होने में आधा घंटा समय लगा़ इधर सूचना मिलने पर रात 7:30 बजे के करीब एनडीआरएफ की टीम पहुंची और शव तलाश करने में जुट गयी़ लेकिन अंधेरा होने के कारण टीम को सफलता नहीं मिली़
एनडीआरएफ की टीम को मिली सफलता : कोतवाली डीएसपी ने बताया कि बच्चे की डूबने की सूचना के बाद से ही पुलिस गंभीर हो गयी थी़ पंडरा ओपी प्रभारी अपने स्तर से शव निकलवाने के प्रयास में जुटे थे़ बड़ा तालाब के आसपास रहनेवाले तीन स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उसके बाद काेतवाली डीएसपी ने एनडीआरएफ को फोन कर गोताखोर भेजने का आग्रह किया़
इधर घटना की जानकारी मिलने पर राहुल चौधरी व सहित अन्य भाजपा नेता पहुंचे और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से एनडीआरएफ के गोताखोर को लगाने का आग्रह किया़ सीपी सिंह के कहने पर भाजपा नेता शाश्वत दुबे ने एनडीआरएफ की टीम के हेड कर्नल को फोन किया़ वह दिल्ली में थे़ उन्होंने रांची की टीम को इसकी सूचना दी़ उसके बाद औपचारिकता पूरी करने में टीम लगी रही, तभी सीपी सिंह ने एनडीआरएफ से कहा कि पहले शव निकाल लें़ बाद में औपचारिकता पूरी कर ली जायेगी़ उसके बाद एनडीआरएफ की टीम पहुंची और डेढ़ घंटे की मश्क्कत के बाद रात साढ़े आठ बजे शुभम के शव को निकाल लिया़
चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था शुभम कुमार
जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश के पुत्र शुभम कुमार सहित चार बालक लक्ष्मीनगर स्थित जनक नगर के पास कांके डैम पर बने पुल के पास नहाने गये थे़
चारों नहाने के लिए पुल से नीचे कूदे़ तीनों बालक तो निकल गये लेकिन शुभम नहीं निकला. इसके बाद तीनों बच्चों ने उसके घर जाकर इसकी सूचना दी़ बताया जाता है कि हमेशा बच्चे वहां नहाने जाते थे, लेकिन पहली बार इस प्रकार की घटना हुई है़ बताया जाता है कि शुभम चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था़ पहले ओम प्रकाश का पूरा परिवार इरगु टोली कैलाश मंदिर के समीप रहता है़ तीन-चार साल से ओमप्रकाश परिवार के साथ लक्ष्मीनगर में रह रहे है़ं
प्राचार्य ने शोक व्यक्त किया
इधर, शुभम कुमार की आकास्मिक मौत पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार लाल ने शोक व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि शुभम के निधन से विद्यालय को काफी क्षति पहुंची है. वह होनहार छात्र था. विद्यालय खुलने के बाद स्कूल में शोक सभा का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version