पिठोरिया में पूजा को लेकर उत्साह का माहौल

पिठोरिया : दुर्गा पूजा को लेकर पिठोरिया में उत्साह का माहौल है. यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जहां माता की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर रहेगी नजर लापुंग. लापुंग थाना परिसर में बीडीअो रोहित सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. दुर्गा पूजा सौहार्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 8:35 AM

पिठोरिया : दुर्गा पूजा को लेकर पिठोरिया में उत्साह का माहौल है. यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जहां माता की प्रतिमा स्थापित की गयी है.

पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर रहेगी नजर

लापुंग. लापुंग थाना परिसर में बीडीअो रोहित सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. दुर्गा पूजा सौहार्द्र वातावरण में मनाने की बात कही गयी. पुलिस ने कहा कि पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर विशेष नजर रहेगी.

लापुंग में पांच जगह लापुंग, ककरिया, दानेकेरा, दोलैंचा व डिंबा में दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. बैठक में जिप सदस्य बांदे हेरेंज, सुनील पाठक, गंगाधर साहू, मुखिया कंचन उरांव, बीस सूत्री अध्यक्ष दुखहरण सिंह, गोवर्धन जायसवाल, बंधन सिंह खरवार, राम सुंदर साहू, कामेश्वर नंद मिश्र, बुधवा मुंडा, मनोज कुमार साहू, मो नसीम आलम, प्रेमजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

नामकुम स्टेशन में कलश का प्रारूप

नामकुम. नामकुम नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति द्वारा नामकुम स्टेशन के समीप पंडाल के रूप में कलश का प्रारूप तैयार कराया गया है.

समिति द्वारा इस वर्ष यहां पूजा का 50वां आयोजन है. अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि पंडाल में एक के ऊपर एक नौ कलश तथा प्रत्येक प्रतिमा के पीछे शिवलिंग भक्तों के आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल का उद्घाटन सोमवार को कांग्रेस नेता राजीव रंजन व राजेश गुप्ता करेंगे.

Next Article

Exit mobile version