रांची : आज भी समाज की नजर अच्छे लोगों पर : जावेद
रांची : झारखंड श्रमिक संघ की बैठक रविवार को हिंदपीढ़ी, सेंट्रल स्ट्रीट में हुई. इसमें मुख्य अतिथि मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जावेद अहमद ने कहा कि समाज की नजर आज भी अच्छे लोगों पर है. जो लोग जरूरतमंदों के बारे में सोचते हैं, वे आगे बढ़ते हैं. अभी की व्यवस्था से लड़ाई के लिए […]
रांची : झारखंड श्रमिक संघ की बैठक रविवार को हिंदपीढ़ी, सेंट्रल स्ट्रीट में हुई. इसमें मुख्य अतिथि मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जावेद अहमद ने कहा कि समाज की नजर आज भी अच्छे लोगों पर है. जो लोग जरूरतमंदों के बारे में सोचते हैं, वे आगे बढ़ते हैं. अभी की व्यवस्था से लड़ाई के लिए हम लोगों को आगे आकर सोचना होगा.
संघ के अध्यक्ष तथा सेवानिवृत्त श्रम अधिकारी डॉ एमए हक ने कहा कि श्रमिकों के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी रूप से समृद्ध होना होगा.
अधिकारियों से मिल कर श्रमिकों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेनी होगी. अधिवक्ता मुमताज खान ने कहा कि किसी भी अच्छी योजना पर काम करने के लिए भीड़ की जरूरत नहीं होती है. वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के सहयोग से बनी है, तो वह उसको सहयोग करेगी.
हम लोगों को इसी के बीच से अपना रास्ता बनाना होगा. संस्था के महासचिव शैलेंद्र कुमार मैथी ने कहा कि मजदूरों की लड़ाई के लिए संघर्ष करना पड़ता है. यह काम पूर्व में होता रहा है. इस मौके पर डॉ वकील अहमद रिजवी और इरफान उजैर ने भी विचार रखे.