रांची : प्रस्तावित हरमू फ्लाइओवर का निर्माण कार्य 15 नवंबर तक शुरू कर दिया जायेगा. अक्तूबर में फ्लाइओवर निर्माण का टेंडर फ्लोट कर दिया जायेगा.
नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने इससे संबंधित निर्देश दिये हैं. श्री सिंह ने रातू रोड चौराहा के पास स्थिति जज कॉलोनी से लेकर हरमू रोड स्थित कार्तिक उरांव चौक तक तीन लेन के फ्लाइओवर का निर्माण किया जाना है.
हरमू रोड के प्रस्तावित फ्लाइओवर और राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण द्वारा पिस्का मोड़ से कचहरी चौक तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को रातू रोड चौक पर क्रॉस करेगी. एलिवेटेड रोड और फ्लाइओवर के बीच रोटरी बनाया जायेगा.