profilePicture

महावीर चौक में दिखेगा रांची का पहाड़ी मंदिर बड़ा मुरी में महिषासुर मर्दन का दृश्य आकर्षण

मुरी/सिल्ली : मुरी, सिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के पंडाल तैयार हो गये है. मंगलवार को पंडालों के पट खुल जायेेंगे. इस बार प्रत्येक पंडाल में विशेष आकर्षण होगा. लगाम के पंडाल में केरल के बाढ़ आपदा का जीवंत प्रदर्शन होगा. पंडाल के प्रवेश मार्ग पर बिजली के सहारे मां दुर्गा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 12:38 AM
मुरी/सिल्ली : मुरी, सिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के पंडाल तैयार हो गये है. मंगलवार को पंडालों के पट खुल जायेेंगे. इस बार प्रत्येक पंडाल में विशेष आकर्षण होगा. लगाम के पंडाल में केरल के बाढ़ आपदा का जीवंत प्रदर्शन होगा.
पंडाल के प्रवेश मार्ग पर बिजली के सहारे मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन होंगे. सार्वजनिक पूजा समिति महाबीर चौक में रांची के पहाड़ी मंदिर का दर्शन, बड़ा मुरी में जनजागरण पूजा पंडाल में स्वचालित मूर्तियों के माध्यम से महिषासुर मर्दन का दृश्य दिखेगा.
पंडालों में लगाये जा रहे सीसीटीवी व अग्निशमन उपकरण : पूजा पंडालों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने सीसीटीवी लगाने के आदेश दिये हैं. कई पंडालों में सीसीटीवी लगा दिये गये हैं. कुछ पंडालों में बुधवार तक लगाने का काम पूरा हो जायेगा. पंडालों को स्वच्छ रखने का भी निर्देश दिया गया है. पंडालों पर नजर रखने के लिए शहर में कंट्रोल रूम मंगलवार से काम करने लगेगा.
भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री : पूजा के दौरान शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक सिल्ली मेन रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गयी है. छोटे, हल्के व दोपहिया वाहन ही प्रवेश कर सकते हैं. निर्धारित पार्किंग पर ही गाड़ी पार्क करने के निर्देश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version