रांची : बाबूलाल मरांडी बिना सबूत आरोप नहीं लगाते : झाविमो
रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि शाह ब्रदर्श के माइनिंग लीज मामले में एकमुश्त क्षतिपूर्ति की जगह किस्त करने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री सरयू राय ने सवाल उठाया है़ सरयू राय ने इस मामले में गलत को गलत कहने का साहस दिखाया है़ अब महाधिवक्ता को सरयू राय […]
रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि शाह ब्रदर्श के माइनिंग लीज मामले में एकमुश्त क्षतिपूर्ति की जगह किस्त करने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री सरयू राय ने सवाल उठाया है़
सरयू राय ने इस मामले में गलत को गलत कहने का साहस दिखाया है़ अब महाधिवक्ता को सरयू राय के बयान पर पक्ष रखना चाहिए. महाधिवक्ता व भाजपा बतायें कि सरयू राय को तथ्यों की जानकारी है या नहीं.
अगर भाजपा की नजर में बाबूलाल जी गलत आरोप लगा रहे हैं, तो फिर सरयू राय क्या कर रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि इस मामले में भाजपा द्वारा बयान नहीं दिये जाने पर स्पष्ट होगा कि भाजपा अपने पक्ष व विपक्ष को दो अलग-अलग चश्मों से देखती है़ यह बात साफ है कि बाबूलाल मरांडी कोई भी आरोप बिना सबूत के नहीं लगाते है़ं