पीरटांड़ : मवेशी व्यापारी की गला रेत कर हत्या
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड स्थित सिमरकोढी पंचायत के कोचाबेड़ा टोला जोंगाबाद निवासी सदाकत मियां उर्फ रामेश्वर मियां (55) की हत्या गला रेत कर कर दी गयी. उसका शव सोमवार की सुबह खेताडाबर-महदूडीह मुख्य पथ पर स्थित जोलहाटांड़ में पड़ा मिला. शव देख कर वहां से गुजर रहे बच्चों ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ […]
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड स्थित सिमरकोढी पंचायत के कोचाबेड़ा टोला जोंगाबाद निवासी सदाकत मियां उर्फ रामेश्वर मियां (55) की हत्या गला रेत कर कर दी गयी.
उसका शव सोमवार की सुबह खेताडाबर-महदूडीह मुख्य पथ पर स्थित जोलहाटांड़ में पड़ा मिला. शव देख कर वहां से गुजर रहे बच्चों ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जुट गयी. हत्या धारदार हथियार से की गयी थी. मृतक की गंजी (बनियान) पर ब्लू रंग से पुलिस दलाल लिखा हुआ है.
सूचना पर मृतक के भाई इमरान अंसारी समेत कई लोग पहुंचे. इमरान ने बताया कि सदाकत मवेशी का व्यापारी था और गांव-मुहल्ले से बकरी-बकरा समेत अन्य मवेशियों की खरीद-बिक्री करता था. शव के पास नक्सली पोस्टर नहीं मिलने व मृतक की बाइक और मोबाइल गायब रहने पर घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम देने की आशंका जतायी जा रही है.