पहाड़ी पर निर्माण कार्य रुके मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाये
दिनेश्वरी वर्मा, भक्त रांची पहाड़ी से राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लोगों की आस्था जुड़ी है. इसे बरकरार रखने की जरूरत है. ऐसे में पहाड़ी पर किसी भी तरह के व्यावसायिक उपयोग के लिए होनेवाले निर्माण कार्य पर स्थायी तौर पर रोक लगनी चाहिए. बारिश की वजह से पहाड़ी से काफी मिट्टी का […]
दिनेश्वरी वर्मा, भक्त
रांची पहाड़ी से राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लोगों की आस्था जुड़ी है. इसे बरकरार रखने की जरूरत है. ऐसे में पहाड़ी पर किसी भी तरह के व्यावसायिक उपयोग के लिए होनेवाले निर्माण कार्य पर स्थायी तौर पर रोक लगनी चाहिए.
बारिश की वजह से पहाड़ी से काफी मिट्टी का कटाव हुआ है. इसे रोकने के लिए पूरी पहाड़ी पर पौधरोपण होना चाहिए. यहां हरसिंगार और अन्य औषधीय पौधे लगाये जायें. पहाड़ी मंदिर विकास समिति का पुनर्गठन करना चाहिए. यहां के पुजारियों और सेवा में लगे कर्मचारियों का वेतन तय किया जाना चाहिए.
पहाड़ी में आग न लगे इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए. पहाड़ी के मुख्य मंदिर का जीर्णोद्धार करने की आवश्यकता है. भक्तों द्वारा दी गयी दान राशि से मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाये. पहाड़ी में आनेवाले महिला भक्तों को परेशानी न हो इसको लेकर शौचालय को दुरुस्त किया जाये. जूते-चप्पल रखने की व्यवस्था नि:शुल्क हो.