हातमा बस्ती के बच्चों ने खुद बनायी प्रतिमा, किया अनुष्ठान

रांची : मन में आस्था-भक्ति हो, तो संसाधन की कमी रुकावट नहीं बनती. इस बात को चरितार्थ किया है हातमा बस्ती के बच्चों ने. वही हातमा बस्ती, जो पखवारा भर पहले जहरीली शराब कांड के कारण सुर्खियों में थी, आज वहां बच्चों की सृजनशीलता का अद्भुत नजारा दिख रहा है. यहां के बच्चों की टोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 6:07 AM
रांची : मन में आस्था-भक्ति हो, तो संसाधन की कमी रुकावट नहीं बनती. इस बात को चरितार्थ किया है हातमा बस्ती के बच्चों ने. वही हातमा बस्ती, जो पखवारा भर पहले जहरीली शराब कांड के कारण सुर्खियों में थी, आज वहां बच्चों की सृजनशीलता का अद्भुत नजारा दिख रहा है. यहां के बच्चों की टोली ने एक हजार रुपये से भी कम खर्च कर दुर्गा पूजा का सांगोपांग आयोजन किया है.
खास बात यह है कि पांच, सात से 12 साल तक बच्चे अविनाश मुंडा, अनुराग, कौशिक, अनुज हेम्ब्रोम, कुसुम, आकाश व बादल ने खुद ही मां दुर्गा, महिषासुर, कार्तिकेय, गणेश, लक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमा बनायी. भगवान की प्रतिमाएं इतनी बारीकी से बनायी गयी हैं कि लगता ही नहीं अभाव में जी रहे छोटे बच्चों ने इन मूर्तियों को गढ़ा है. एक अधूरे बने मकान की चहारदीवारी को घर के पुराने कपड़ों से घेर कर पंडाल सजाया है और चाइनिज लाइट की लड़ी लगा कर रोशनी की है.

Next Article

Exit mobile version