Advertisement
कांके में जमीन दलाल से परेशान किसान ने कर ली आत्महत्या
रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र स्थित चंदवे गांव निवासी किसान चरना टोप्पो (58) ने सोमवार की रात खेत में स्थित पेड़ में रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी गुमी देवी के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]
रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र स्थित चंदवे गांव निवासी किसान चरना टोप्पो (58) ने सोमवार की रात खेत में स्थित पेड़ में रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी गुमी देवी के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मंगलवार की सुबह गांव वालों को किसान चरना टोप्पो के आत्महत्या करने की जानकारी हुई़
उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी़ मृतक की पत्नी व परिजनों ने कांके पुलिस को दिये बयान में कहा है कि चरना कुछ दिनों से परेशान था, क्योंकि कांके क्षेत्र का एक दबंग जमीन दलाल उनकी जमीनों को हड़पने और बिक्री करने की साजिश रच रहा था. गांव में भी यह चर्चा जोरों पर है कि चरना ने जमीन दलाल से तंग आकर आत्महत्या की है़
पुलिस ने किया इनकार : थाना प्रभारी राजीव रंजन ने जमीन दलाल से परेशान होकर चरना द्वारा आत्महत्या करने की बात से इनकार किया है़
उन्होंने कहा कि किसान के परिजनों के अनुसार कुछ दिनों से चरना परेशान था़ वह गुमसुम रहता था. सोमवार की रात वह सीढ़ी के सहारे गांव में एक पेड़ पर रस्सी का फंदा बना कर झूल गया़ थाना प्रभारी ने बताया कि चरना के तीन पुत्र है़ं एक पुत्र सीआइएसएफ में है, जबकि दो पुत्र छत्तीसगढ़ में गैरेज चलाते है़ं पुलिस किसान के आत्महत्या के कारणों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement