रांची : गाजे-बाजे व फायरिंग के साथ जैप वन से निकाली गयी फूलपाती यात्रा
डोली में मां के कलश को रखा गया, विभिन्न पेड़ों की भी पूजा की गयी रांची : डोरंडा स्थित जैप वन से मंगलवार को दिन के दस बजे गाजे-बाजे व आकाशीय फायरिंग के साथ फूलपाती यात्रा निकाली गयी. कंधे पर पूरी सुरक्षा के साथ डोली को रखा गया. इसी में देवी मां के कलश को […]
डोली में मां के कलश को रखा गया, विभिन्न पेड़ों की भी पूजा की गयी
रांची : डोरंडा स्थित जैप वन से मंगलवार को दिन के दस बजे गाजे-बाजे व आकाशीय फायरिंग के साथ फूलपाती यात्रा निकाली गयी. कंधे पर पूरी सुरक्षा के साथ डोली को रखा गया. इसी में देवी मां के कलश को विराजमान किया गया था.
मालूम हो कि यहां मां की मूर्ति की जगह कलश में ही देवी का आवाहन किया जाता है और उसी की पूजा-अर्चना की जाती है. इसमें काफी संख्या में गोरखा समाज के लोग शामिल हुए और परंपरागत भक्ति गीत गाते हुए चल रहे थे.पंडित सहदेव उपाध्याय ने सबसे पहले देवी मंदिर के समीप स्थित नीम पेड़ की पूजा-अर्चना की.
इसके बाद शिव मंदिर के समीप स्थित बेल, एक नंबर गेट के समीप स्थित कटहल के पेड़, आम के पेड़, मुख्य ऑफिस के समीप स्थित वर के वृक्ष, नेपाल हाउस सचिवालय के समीप स्थित शीशम, न्यू बिल्डिंग तीन नंबर ब्लॉक के समीप व अस्पताल के समीप स्थित पीपल वृक्ष की पूजा-अर्चना की गयी और वहां से पूजित पत्ते को लेकर डोली में रखा गया.
अस्पताल मैदान में विधिवत पूजा-अर्चना कर दिन के 12:30 बजे बली के साथ पूजा का समापन हुआ. यहां बकरे की बलि दी गयी और काली माता को मनाया गया और उन्हें साथ लेकर मंडप में लोग आये. रात में नव पत्रिका की पूजा-अर्चना की गयी और मां की आरती उतारी गयी. पूजा-अर्चना में ऑफिसर एसोसिएशन के मंत्री गणेश प्रधान के अलावा विभिन्न पदाधिकारी व जय परिवार के सदस्य शामिल हुए. बुधवार को अस्त्र-शस्त्र पूजा व महाबलि पूजा होगी, इसी दिन सुबह नौ बजे से कुंवारी कन्या का पूजन किया जायेगा.
वहीं, रात में काली की पूजा की जायेगी और पाठे की बलि दी जायेगी. इस समाज के लोग इसी दिन काली पूजा कर लेते हैं, अलग से काली पूजा नहीं होती है. 19 को अपराजिता पूजा दिन के साढ़े नौ बजे से होगी.