रांची : प्रशासनिक कार्यालय में चार दिन की छुट्टी, नहीं हो रही दवाओं की खरीद
रांची : दुर्गा पूजा के मद्देनजर रिम्स के सभी कार्यालयों में मंगलवार से शुक्रवार तक छुट्टी हो गयी. इस कारण कैशियर कार्यालय भी बंद हो गया. कैशियर के नहीं होने के कारण मरीजों की कुछ आवश्यक दवाओं की खरीद नहीं हो पा रही है. मेडिकल स्टोर के क्लर्क दवा की खरीदारी इसलिए नहीं कर पा […]
रांची : दुर्गा पूजा के मद्देनजर रिम्स के सभी कार्यालयों में मंगलवार से शुक्रवार तक छुट्टी हो गयी. इस कारण कैशियर कार्यालय भी बंद हो गया. कैशियर के नहीं होने के कारण मरीजों की कुछ आवश्यक दवाओं की खरीद नहीं हो पा रही है. मेडिकल स्टोर के क्लर्क दवा की खरीदारी इसलिए नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि अग्रिम पैसा नहीं मिल पा रहा है.
दवा की खरीदारी नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी आयुष्मान भारत के मरीजों को हो रही है. डॉक्टर मरीज के लिए दवाओं की मांगपत्र रिम्स प्रबंधन को दे रहे हैं, लेकिन पैसा नहीं होने के कारण दवा की खरीद नहीं हो पा रही है.
मंगलवार को रिम्स के स्किन विभाग द्वारा कुछ आवश्यक दवाओं की खरीदारी करनी थी, लेकिन मेडिकल स्टोर मेडिसिन डॉ रघुनाथ ने कहा कि अग्रिम पैसा के लिए कैशियर नहीं है. अब तीन दिन बाद ही दवाओं की खरीद हो पायेगी. ऐसे में स्किन विभाग के डॉक्टर द्वारा फिजिशियन सैंपल उपलब्ध करा कर मरीज को दवा उपलब्ध कराया गया.