रांची : नाबालिग से आयोग की टीम जानकारी लेने प्रेमाश्रय पहुंची
रांची : रांची के होटल रेडिशन ब्लू के पास बरामद एक नाबालिग बच्ची और एक व्यक्ति को चुटिया पुलिस ने हिरासत में लिया था़ इसकी जानकारी मिलने पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रेमाश्रय पहुंची़ बच्ची और सीडब्ल्यूसी रांची से बात करने पर पता चला कि 14 बर्षीय बच्ची पश्चिम बंगाल के कोलकाता की है़ […]
रांची : रांची के होटल रेडिशन ब्लू के पास बरामद एक नाबालिग बच्ची और एक व्यक्ति को चुटिया पुलिस ने हिरासत में लिया था़ इसकी जानकारी मिलने पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रेमाश्रय पहुंची़
बच्ची और सीडब्ल्यूसी रांची से बात करने पर पता चला कि 14 बर्षीय बच्ची पश्चिम बंगाल के कोलकाता की है़ उसके पिता ने दो शादी की थी़ उनके पिता वर्तमान में जेल में हैं. उसकी मां उसे लेकर कोलकाता और फिर शादी के नाम पर मुंबई लेकर गयी. बच्ची का कहना है कि उसकी मां ने भी दूसरी शादी कर ली है.
उसे शादी के नाम पर मुंबई में ले जाकर वेश्यालय में बेच दिया गया़ कई बार उसे मुंबई से कोलकाता भी भेजा गया. सोमवार को मुंबई से रांची लाकर उसे एक व्यक्ति के हवाले कर दिया गया. वहां से उसे रेडिसन ब्लू होटल के पास लाया गया और गांजा के अड्डा के पास ले जाया गया. वहां दो व्यक्ति उसी बच्ची को लेकर बकझक कर रहे थे, उसी समय चुटिया पुलिस पहुंची और बच्ची और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया़