रांची : हटिया-मुंबई विशेष ट्रेन 21 और 28 को
रांची : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर हटिया से मुंबई के बीच विशेष सुपरफास्ट एसी ट्रेन (02810/02811) चलायी जायेगी. 21 अक्तूबर व 28 अक्तूबर को ट्रेन नंबर 02810 हटिया से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन हटिया से सुबह 6:00 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12:15 बजे […]
रांची : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर हटिया से मुंबई के बीच विशेष सुपरफास्ट एसी ट्रेन (02810/02811) चलायी जायेगी. 21 अक्तूबर व 28 अक्तूबर को ट्रेन नंबर 02810 हटिया से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए रवाना होगी.
यह ट्रेन हटिया से सुबह 6:00 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं, 22 अक्तूबर और 29 अक्तूबर को ट्रेन नंबर 02811 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हटिया के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से दोपहर 1:30 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 8:15 बजे हटिया पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे.