रांची : वर्ष 2013 में हुई झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की मान्यता दो वर्ष और बढ़ाने की तैयारी है. वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास 50 हजार अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की मान्यता इस वर्ष मई में समाप्त हो गयी थी. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की मान्यता पांच वर्ष की होती है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने प्रमाण पत्र की मान्यता दो वर्ष और बढ़ाने का निर्णय लिया है.
वर्ष 2013 की टेट परीक्षा में 22,850 अभ्यर्थी कक्षा एक से पांच व 43,514 अभ्यर्थी कक्षा छह से आठ की कोटि में सफल हुए थे. कक्षा एक से पांच में 12486 व छह से आठ में 3212 शिक्षकों की नियुक्ति हुई. ऐसे में कक्षा एक से पांच में 10,364 व छह से आठ के लिए 40302 टेट सफल अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र की मान्यता मई में समाप्त हो गयी थी.