रांची : 1111 दीपों से हुई माता की महाआरती

श्रद्धालुओं के बीच छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया रांची : श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान के तत्वावधान में देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित सामूहिक सहस्त्र कलश स्थापन समारोह के अंतर्गत बुधवार को मंडप पूजन व कलश पूजन हुआ. इसके बाद माता का एक हजार उड़हुल फूल, कमल फूल व सिंदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 9:13 AM
श्रद्धालुओं के बीच छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया
रांची : श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान के तत्वावधान में देवी दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित सामूहिक सहस्त्र कलश स्थापन समारोह के अंतर्गत बुधवार को मंडप पूजन व कलश पूजन हुआ. इसके बाद माता का एक हजार उड़हुल फूल, कमल फूल व सिंदूर से सहस्त्रचरण किया गया.
वहीं 1111 दीपों से महाआरती की गयी. संध्या आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया. सामूहिक आरती में हजारों लोग शामिल हुए. वाराणसी से आये आचार्य विद्यानंद झा व स्थानीय पुजारी रवि रंजन पांडेय ने अनुष्ठान कराया.
मुख्य यजमान राम किशोर सिंह व उनकी पत्नी सरस्वती देवी, डॉ रंजीत कुमार व उनकी पत्नी डॉ वंदना कुमारी आदि पूजा में शामिल हुए.कार्यक्रम के आयोजन में प्रमोद कुमार, विनय सिंह, धनंजय शुक्ला, अमित कुमार, राजीव कुमार, प्रवीण भारद्वाज, बीएन ठाकुर, एनके सिन्हा, मुनमुन सिंह, महावीर, संजय वर्मा आदि ने योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version