19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जीइएल चर्च का 69वां वार्षिक सम्मेलन शुरू

रांची : जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम का तीन दिवसीय 69वां वार्षिक सम्मेलन बुधवार को गोस्सनर मध्य विद्यालय परिसर में शुरू हुआ़ इसमें विभिन्न राज्यों की लगभग तीन हजार महिलाएं शामिल हुईं. इसका मूल वचन ‘वह दाखलता मैं हूं और तुम उसकी शाखाएं हो़ जो मुझमें रहता है और मैं जिसमें रहता हूं, वह बहुत […]

रांची : जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम का तीन दिवसीय 69वां वार्षिक सम्मेलन बुधवार को गोस्सनर मध्य विद्यालय परिसर में शुरू हुआ़ इसमें विभिन्न राज्यों की लगभग तीन हजार महिलाएं शामिल हुईं. इसका मूल वचन ‘वह दाखलता मैं हूं और तुम उसकी शाखाएं हो़ जो मुझमें रहता है और मैं जिसमें रहता हूं, वह बहुत फलता है, क्योंकि मेरे बिना तुम कुछ भी नहीं कर सकते’. मूल विषय ‘ऑटोनॉमस जुबली व महिलाएं’ रखा गया है़
माता मंडली के बिशप जॉनसन लकड़ा इस कार्यक्रम के मुख्य और मोडरेटर बिशप जोहन डांग, महासचिव सुजया कुजूर व वित्त सचिव प्रदीप कुजूर विशिष्ट अतिथि है़ं
गुरुवार को बिशप जॉनसन लकड़ा मूल विषय और कलीसिया के पूर्व महासचिव सिरिल लकड़ा ‘जीइएल चर्च के ऑटोनॉमी का इतिहास व महिलाएं’ विषय पर संदेश देंगे़ शाम को बाइबल क्विज व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे़ शुक्रवार को जोयसी मिंज ‘ऑटोनॉमस जुबली में कलीसिया की महिलाओं की स्थिति और भविष्य में इनकी आवश्यकता’ और सुनीता तोपना ‘ऑटोनॉमस : विकास की एक नयी दिशा’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. शाम को लकी ड्राॅ व भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें