रांची : सर सैयद अहमद के विचारों के साथ जिंदगी में आगे बढ़ें
रांची : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद की 201वीं जयंती बुधवार को मेन रोड स्थित तस्लीम महल में मनायी गयी़ मरहबा ह्यूमन सोसाइटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्व सचिव सह एएमयू के पूर्ववर्ती छात्र अबू इमरान ने कहा कि हमें सर सैयद अहमद के विचारों के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने […]
रांची : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद की 201वीं जयंती बुधवार को मेन रोड स्थित तस्लीम महल में मनायी गयी़ मरहबा ह्यूमन सोसाइटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्व सचिव सह एएमयू के पूर्ववर्ती छात्र अबू इमरान ने कहा कि हमें सर सैयद अहमद के विचारों के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने की जरूरत है़
वे हिंदू-मुस्लिम एकता के बड़े पैरोकार थे़ अंजुमन इस्लामिया रांची के सदर अबरार अहमद ने कहा कि सर सैयद ने मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की़ उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है़ इस मौके पर ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष एस अली, फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के तनवीर अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान, एएमयू के डॉ खुर्शीद व इग्नाइट के औरंगजेब खान ने भी विचार रखे़ संचालन डॉ असलम परवेज ने किया़ मौके पर नेहाल अहमद अरशद हुसैन, नाफीसुल आब्दीन, मो नसीम ,नैमुल्लाह, नैयर शहाबी, मुस्तकीम, रमजान कुरैशी आदि मौजूद थे़